You are currently viewing 10 टिप्स बेस्ट डोमेन कैसे लें | Tips To Buy Best Domains

10 टिप्स बेस्ट डोमेन कैसे लें | Tips To Buy Best Domains

हेलो दोस्तों,

इस पोस्ट के माध्यम से मैं आपके साथ Best Domains खरीदने के 10 टिप्स शेयर कर रहा हूं. इनमें से कुछ टिप्स तो आपने पहले से सुना होगा लेकिन कुछ टिप्स ऐसे भी हैं जिनकी प्रैक्टिस केवल प्रोफेशनल लोग ही करते हैं.

दोस्तों बिजनेस या वेबसाइट स्टार्ट करना एक बड़ा फैसला होता है. इस फैसले पर पहुंचने में किसी को कुछ महीने और किसी को सालों लग जाते हैं. अब जब आपने मन बना लिया है की वेबसाइट बनाना है तो इस कड़ी में सबसे पहला कदम है Domain buy करना. अब जब Domain खरीदना ही है, शुरुआत अच्छी करनी है तो Best domain खरीद करके शुरुआत क्यों ना करें.

जब आप ब्लॉगिंग की दुनिया में आगे बढ़ेंगे तो धीरे-धीरे आपको यह महसूस होगा कि सही Domain buy करना कितना जरूरी होता है. आज आपको मेरा यह ब्लॉग पढ़ कर या किसी और की वीडियो देखकर इस बात का ध्यान तो हो जाएगा की सही Domain ही खरीदना चाहिए लेकिन इस बात का रिलाइजेशन होने में अभी समय है.

जिस व्यक्ति ने ब्लॉगिंग में एक दो साल का समय बिता लिया है, उसे सही Domain होने की अहमियत का होता है. तो अगर आज आपको मेरी बातें बहुत समझ नहीं आ रही की Best Domain buy करना कितना जरूरी है फिर भी आप अनजाने में ही सही राह पर बढ़े यही इस ब्लॉक का उद्देश्य है.

Best Domain Buy करने के 10 Golden rules:

दोस्तों, आइए जानते हैं वह कौन 9 टिप्स है का ध्यान रख कर के ही आपको नया domain buy करना चाहिए.

  • (1) Extensions: .com/.in/.edu/.org/.net/.shop

Domain लेते समय आपको उसके extensions के बारे में जरूर ध्यान रखना चाहिए. आपका ऑडियंस किस देश का है, किस भाषा का प्रयोग करता है, आपके business का नेचर क्या है, इस को ध्यान में रखकर के ही domain extensions लेना चाहिए.

अगर आप इंडियन मार्केट को टारगेट करके अपनी वेबसाइट बना रहे हैं तो आपको .in extensions ही लेना चाहिए. और यदि आपका मार्केट इंडिया के बाहर वर्ल्ड वाइड है तो आपको .com domain extensions लेना चाहिए. जबकि अगर आपकी मार्केट किसी स्पेसिफिक देश में है तो आपको उस कंट्री का एक्सटेंशन ही प्रयोग में लाना चाहिए. जैसे .us अमरीका के लिए, .ca कनाडा के लिए.

लेकिन किसी और देश के domain extension को खरीदना आसान नहीं है किसके लिए आपको कुछ tricks प्रयोग करना होगा, जिसे हम अपने एडवांस blog में कवर करेंगे.

.com – Common + World wide
.net – Common + World wide
.in – India
.shop – ecommerce Website
.info – Informational website
.org – related to Government
.edu – related to Education

उदाहरण के लिए इस blog के अंत में जो वीडियो दी गई है उसे देखें.

  • (2) Right Keywords in the domain name

दोस्तों, अगर हमारा Keyword (* आसान भाषा में कीवर्ड का अर्थ है, वह शब्द जिनको गूगल पर खोजा जाता है) हमारे domain name में आ जाता है तो यह बहुत ही अच्छा होता है. कोशिश करना चाहिए कि right keyword या उस से मिलता जुलता keyword हमारे domain में जरूर आए.

उदाहरण के लिए इस blog के अंत में जो वीडियो दी गई है उसे देखें.

  • (3) Easy और Small domain name

कोशिश करनी चाहिए कि domain name छोटा हो और जिसे याद करना आसान हो, यदि यह आपके बिजनेस को डिफाइन भी करता हो तो बहुत ही अच्छा है.

जितना छोटा डोमेन नेम होगा Keyword insert करने का चैलेंज उतना ही बड़ा होगा. फिर भी कोशिश यही होनी चाहिए कि domain name keyword के साथ हो और छोटा और आसानी से याद रखा जाने वाला हो.

उदाहरण के लिए इस blog के अंत में जो वीडियो दी गई है उसे देखें.

  • (4) Unique और Brandable domain name

दोस्तों, अगर आपका domain unique होता है और अगर आपको अच्छा रिस्पांस मार्केट से मिलने लगता है तो यही डोमेन नेम आपका ब्रांड बन जाता है. इसलिए यदि domain नेम यूनिक हुआ तो आगे चलकर के उसका फायदा आपको ही मिलने वाला है.

इसलिए कोशिश कीजिए कि आप शुरुआत से ही इस माइंडसेट से काम करें की आपको एक ब्रांड बनाना है और domain उसी हिसाब से यूनिक और ब्रांडेबल लीजिए.

उदाहरण के लिए इस blog के अंत में जो वीडियो दी गई है उसे देखें.

  • (5) Avoid टाइपिंग Errors

दोस्तों, डोमेन नेम ऐसे नहीं लेना चाहिए जिसे टाइप करते समय गलती होने की संभावना हो. क्योंकि यदि ऐसा हुआ तो users आपकी website की जगह आपकी कंपटीशन, या किसी और दूसरे साइट पर चला जाएगा. वैसे तो यह छोटी बात लगती है लेकिन अगर यह संख्या हजारों या लाखों में होती है तो आपको बहुत नुकसान होगा और आपकी इसी बात का फायदा आपकी कंपटीशन को मिलेगा.

इसलिए प्रयास यही रहना चाहिए कि डोमेन नेम में Typo errors की संभावना बिल्कुल ना हो.

उदाहरण के लिए इस blog के अंत में जो वीडियो दी गई है उसे देखें.

  • (6) Avoid -, 1, _

आपके domain name में डैस, हायफ़न, या कोई न्यूमैरिक वैल्यू नहीं आनी चाहिए. वह इसलिए क्योंकि इन स्पेशल कैरेक्टर को डोमेन में रखने से typo errors की संभावना बहुत बढ़ जाती है. ऐसी वेबसाइट जिनका डोमेन आपके domain से मिलता-जुलता रहेगा उनको इसका फायदा मिलेगा.

  • (7) फ्री टूल Domain Name Generator

दोस्तों, कई बार डोमेन नेम का चुनाव करते समय हमारे पास लिमिटेड ऑप्शन ही रह जाते हैं. कई प्रकार के कांबिनेशंस बनाने के बाद भी हमें मनचाहा domain नहीं मिल पाता. इसलिए ऐसी बहुत सी वेबसाइट है जो यूजर्स को डोमेन नेम सजेस्ट करती हैं.

इन वेबसाइट्स को जानने के लिए आप गूगल पर जाकर टाइप करें फ्री डोमेन नेम जनरेटर, और आपको एक लंबी लिस्ट मिल जाएगी. प्रोसेस बहुत ही सिंपल है, इन वेबसाइट की मदद से कुछ मनचाहे डोमेन नेम पाने का प्रयास करें. मुझे उम्मीद है कि जिससे आपको कुछ ना कुछ हेल्प जरूर मिलेगी.

उदाहरण के लिए इस blog के अंत में जो वीडियो दी गई है उसे देखें.

  • (8) कहां से खरीदें – Best Place to Buy

आज जैसे जैसे लोगों का इंटरनेट और ऑनलाइन बिजनेस की तरफ रुझान बढ़ रहा है, ऐसी बहुत सी कंपनियां आ गई है जहां से डोमेन नेम बाई किया जा सकता है. लेकिन हर व्यक्ति का अपना कुछ फेवरेट्स होते हैं और मेरा फेवरेट डोमेन नेम के विषय पर Godaddy है.

ऐसा इसलिए भी है क्योंकि कि मैंने Godaddy के अलावा किसी और कंपनी से domains buy नहीं किए हैं. Godaddy domain और होस्टिंग के क्षेत्र में बहुत पहले समय से है, और आजकल की कंपनियां खुद गोडैडी से domain सर्वर buy करके एंड यूजर को डिसटीब्यूट करती हैं. इस मायने में भी गो डैडी से डायरेक्ट जुड़ना ज्यादा लॉजिकल लगता है.

also read: Best Free VPN

और मैंने खुद एक्सपीरियंस किया है कि मेरे 10-12 domains, जो मैंने Godaddy से लिए थे, जिसको मैनेज करने में आज तक कोई दिक्कत नहीं आई, और जब कभी कोई समस्या आई भी तो सपोर्ट स्टाफ ने तुरंत सॉल्व कर दी.

Godaddy से domain खरीदने पर आपको औरों की अपेक्षा 50-100 रुपए ज्यादा खर्च करने पड़ सकते हैं, लेकिन यकीन मानिए यह worthful है. इसलिए मैं भी आपको Godaddy ही रिकमेंड करूंगा. Godaddy के करंट ऑफर्स को चेक करने के लिए यहां क्लिक करें – https://in.godaddy.com/

  • (9) Website Free Plan

दोस्तों, फ्री के झांसे में कभी ना आए. आज कल की दुनिया में कुछ भी फ्री नहीं है. और जब आपने एक अच्छी शुरुआत करने का मन बना लिया है तो कुछ पैसे खर्च करके अच्छा काम क्यों न किया जाए. इसलिए वेबसाइट फ्री प्लान के ट्रैप में नहीं पड़ना है.

दरअसल होता यह है की ऐसी बहुत सी वेबसाइट है जो फ्री में आपको वेबसाइट बनाने का मौका देती है, और इसके लिए फ्री डोमेन देने का ऑफर भी देती है, और आप खुशी-खुशी उन प्लेटफार्म पर अपनी वेबसाइट बनाने का काम शुरू करते हैं. काफी मेहनत करने के बाद जब आप की वेबसाइट तैयार हो जाती है और आपको इसे live करना होता है, तो ये फ्री डोमेन देने के बदले होस्टिंग के लिए ज्यादा पैसे चार्ज करती है.

और यदि आप hosting के ज्यादा पैसे देने के लिए तैयार नहीं होते हैं, तो या तो आपकी साइट्स delete कर दी जाती है और या फिर यह साइट अपने डोमेन एक्सटेंशन पर आपके साइड को होस्ट कर देती है. और आगे चलकर अगर अपनी वेबसाइट को आप प्रोफेशनली हैंडल करना चाहते हैं तो कई चीजों के लिए चार्जेस देना पड़ता है. यही बिजनेस मॉडल है और आपको ट्रैप कर यह अपना रिवेन्यू बनाते हैं.

दूसरा सबसे बड़ा नुकसान यह है कि यदि आपने इनकी सर्विस ले ली, और आगे चलकर आप domain ट्रांसफर करना चाहते हैं तो यह कंपनियां बहुत मुश्किल पैदा करती हैं, और आसानी से डोमेन ट्रांसफर नहीं करने देती है.

इसलिए कभी भी फ्री वाली चीजों पर आंख मूंदकर तो भरोसा नहीं करना चाहिए.

  • (10) Free Hosting

फ्री होस्टिंग, वेबसाइट बनाने की प्रैक्टिस के लिए अच्छा है लेकिन अगर आप प्रोफेशनल तरीके से आगे बढ़ना चाहेंगे तो यहीं फ्री होस्टिंग वाली कंपनियां आपसे सामान्य से ज्यादा पैसा लेने का हुनर भी रखती हैं. अगर आप शुरुआती कर रहे हैं और वेबसाइट बनाना सीखना चाहते हैं तो आप freehosting.com जैसी साइट पर जाकर अपना अकाउंट बनाइए और प्रैक्टिस करिए.

लेकिन, जैसे मैं आपसे कह चुका हूं कि अगर आपने मन बना लिया है अच्छे से काम करने का तो थोड़ा पैसे खर्च कर सही से काम करना ज्यादा अच्छा है. और इसके लिए कई वेबसाइट है जहां से आप hosting ले सकते हैं.

क्योंकि यह blog, Domain के ऊपर है इसलिए hosting की ज्यादा बातें ना करते हुए बस यह बताना चाहता हूं कि हर वेबसाइट की एक स्टेज होती है. प्राइमरी लेवल वेबसाइट को बहुत एडवांस hosting की जरूरत नहीं होती, और वैसे ही हाई लेवल की वेबसाइट के लिए लो ग्रेड होस्टिंग अच्छी नहीं होती. Hosting के बारे में विस्तार से जानने और खरीदने के लिए आप अगले ब्लॉग को रिफर कर सकते हैं.

दोस्तों, जितने भी पॉइंट ऊपर डिस्कस किए गए हैं इन सब के ऊपर मैंने एक वीडियो बनाया है, आप चाहे तो इस वीडियो को देखकर और विस्तार से best domain tips को समझ सकते हैं. और अगर आप चाहे तो चैनल को सब्सक्राइब भी कर सकते हैं जिससे मेरे आने वाले जितने भी वीडियो हैं उसकी जानकारी आपको मिलती रहे.

Conclusion..!

तो यह था बेस्ट domain buy करने के टिप्स.

दोस्तों, अंत में सिर्फ इतना ही की एक बढ़िया domain लीजिए, एक बढ़िया होस्टिंग लीजिए, आइए मेरे साथ आगे बढ़िए. कुछ पैसे बचाने के चक्कर में अपना समय नहीं कमाना है, क्योंकि सिर्फ एक ही वेबसाइट के success हो जाने से यह सब कुछ कितनी आसानी से मैनेज होने लगेगा, कि आपको इस बारे में सोचने की जरूरत नहीं पड़ेगी. इसलिए, अपना फोकस क्लियर रखिए और नई-नई चीजें सीखते हुए आगे बढ़िए.

 

Comment