You are currently viewing ब्लॉग क्या होता है? ब्लॉगिंग किसे कहते हैं और कैसे की जाती है? इतिहास और भविष्य

ब्लॉग क्या होता है? ब्लॉगिंग किसे कहते हैं और कैसे की जाती है? इतिहास और भविष्य

ब्लॉग क्या होता है?

Weblog या ब्लॉग को आसान और प्रैक्टिकल भाषा में समझें तो, blog एक वेब पेज या वेबसाइट होती है, जिस पर blog बनाने वाला व्यक्ति, किसी भी टॉपिक पर जानकारी देता है या अपनी राय रखता है, और ब्लॉग पढ़ने वाले लोग उससे interact होते हैं.

Blog एक page का भी हो सकता है, और कई पेजों से मिलकर बनी एक वेबसाइट भी हो सकती है, जिसे कोई व्यक्ति अकेले भी मैनेज कर सकता है या कुछ लोग मिलकर भी मैनेज करते हैं.

(1) ब्लॉगिंग क्या होती है, और ब्लॉगर किसे कहते हैं?

जब आप नियमित रूप से लंबे समय तक अपने ब्लॉग के माध्यम से लोगों तक नई जानकारी शेयर करते रहते हैं तो इस प्रक्रिया को ही Blogging कहते हैं. कुछ लोग ब्लॉगिंग को कैरियर की तरह और कुछ लोग इसे हॉबी की तरीके से करते हैं, इन लोगों को ब्लॉगर कहा जाता है.

जब blog पब्लिश कर दिया जाता है, तो सर्च इंजन (eg. Google) उसे ढूंढ लेते हैं, और Index (अपने डेटाबेस में save करना) कर लेते हैं. जब कोई व्यक्ति Google पर कुछ ऐसा ढूंढता है जो आपके पब्लिश किए हुए ब्लॉग में लिखा हो, तो गूगल आपके ब्लॉग को दिखा देता है. इससे आपके ब्लॉग पर visitors आने लगते हैं, और आपसे interact होने लगते हैं.

जब आप रेगुलर ब्लॉग पब्लिश करने लगते हैं और आपका एक User base बन जाता है, तो आप अपने ब्लॉग को मोनेटाइज भी करा सकते हैं और ब्लॉगिंग को करियर ऑप्शन के रूप में भी consider कर सकते हैं.

(2) ब्लॉग शब्द कहाँ से आया?

दोस्तों, हमें से बहुत ही कम लोग होंगे जिन्हें वास्तव में यह पता होगा कि ब्लॉग शब्द की उत्पत्ति कहां से हुई है. इसे जाना वास्तव में इंटरेस्टिंग है.

Blog पहले Weblog के नाम से जाना जाता था. Blog शब्द सबसे पहले 1997 में Peter Merholz द्वारा इस्तेमाल किया गया. Peter Merholz ने हंसी हंसी में Weblog शब्द (web-log) को blog कह दिया, और लोगों को यह नाम ज्यादा पसंद आ गया. उसी के बाद से लोग वेब्लॉग की जगह ब्लॉग कहने लगे.

Peter Merholz की फोटो नीचे दे रहा हूं, इस विश्वास के साथ कि इसे आपने पहले कभी नहीं देखी होगी 😊. यह फोटो Peter Merholz के official blog “https://www.peterme.com/” से ली गई है.

Peter Merholz Profile Photo

 

(3) ब्लॉगिंग में भविष्य क्या है?

दोस्तों, जैसे आज से 5 साल पहले ब्लॉगिंग का एक अलग लेबल था वैसे ही आने वाले समय में ब्लॉगिंग का एक अलग लेवल होगा. आज blog को Monetize करने के, पहले से ज्यादा विकल्प मौजूद है, लेकिन आज पहले से ज्यादा कंपटीशन भी बढ़ गया है, जो आने वाले समय में और भी बढ़ता जाएगा.

आज Video के माध्यम से ब्लॉगिंग करना (vlog) ज्यादा आसान है, कम रिसोर्सेज लगते हैं, इमर्जिंग मार्केट है और फ्यूचर ज्यादा ब्राइट है. लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि ब्लॉगिंग खत्म हो जाएगी.

ब्लॉगिंग का अलग स्थान है और वीडियो ब्लॉगिंग (vlog) का अलग स्थान है. आज भी इंटरनेट पर एक बड़ा % उन लोगों का है जो वीडियो देखने से ज्यादा blog पढ़ना prfer करते हैं.

(4) हिंदी भाषा में ब्लॉगिंग का भविष्य क्या है?

दोस्तों, हिंदी में ब्लॉगिंग का भविष्य अच्छा है क्योंकि:

  • आज भी हिंदी भाषा में किसी भी विषय पर कितने content नहीं है जितना की इंग्लिश या और भाषाओं में है
  • हिंदी बोलने वाले लोगों की संख्या संसार में बोले जाने वाले सभी भाषाओं में चौथे स्थान पर है
  • भारत और एशिया में दूसरी सबसे ज्यादा बोली जाने वाली भाषा हिंदी ही है, इसका मतलब है कि आपके द्वारा हिंदी भाषा में बनाया गया content केवल भारत में ही नहीं भारत के बाहर भी इन सभी देशों में देखा जा सकता है

अगर आपकी मूल भाषा हिंदी है तो आपको इसका फायदा जरूर मिल सकता है. हां तुरंत इसका फायदा मिले यह जरूरी नहीं है.

आप जब blog क्या होता है यह समझ आ गया है, तो चलते हैं अपनी ब्लॉगिंग यात्रा के नए पड़ाव Domain पर. अब जब आपने मन बना लिया है ब्लॉगिंग करने का तो आपको Domain की जरूरत पड़ती है. Domain क्या होता है? कहाँ से लें, इसकी जानकारी यहां से प्राप्त कर सकते हैं – Domain क्या होता है? Free & Paid डोमेन लेने के फायदे और नुकसान

अगर आप इस ब्लॉग को पढ़ने से ज्यादा देखने और सुनने में रुचि रखते हैं तो आप नीचे दिए गए इस वीडियो को भी देख सकते हैं.

उम्मीद है आपको blog पसंद आया होगा, blogging को लेकर, हिंदी भाषा में ब्लॉगिंग के भविष्य को लेकर, आपकी क्या राय है नीचे कमेंट करके बताएं.

 

Comment