डिजिटल मार्केटिंग एक बहुत बड़ा term है. इसके अंदर PPC, SEO, Blogging, Affiliate Marketing, Influencer Marketing, Social Media, etc. बहुत कुछ आता है. इनमें से आप का उद्देश्य क्या सीखने का है, नीचे दिए गए विकल्पों में चुनाव करें.
शुरुआत करने से पहले आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा. Digital Marketing सीखने से कहीं ज़्यादा, इसकी regular practice करना है, कम सीखिए लेकिन प्रैक्टिस करते रहने होगा.
Digital Marketing में experiments बहुत मायने रखते हैं, किसी और की बताई हुई strategy हो सकता है, आपके लिए बेहतर काम न करे, इसलिए चीजों को सीख कर खुद से experiments करते रहें.
नीचे दिए जा रहे फॉर्म में अपनी mail ID और नाम भर के submit कर दें, जिससे आप तक आगे की जानकारी आपकी मेल के माध्यम से आपतक पहुंचाई जा सके.