ब्लॉगिंग के लिए आपको वेबसाइट बनाना सीखना होगा. जो वेबसाइट आप बनाएंगे उसका SEO करना भी सीखना होगा, फिर अपने ब्लॉग पे traffic लाना होगा. जब इतना सब आप कर लेंगे, फिर अपने ब्लॉग को कई तरीकों से Monetize करना सीखना होगा. आज online money के कई तरीके हैं. उनमें से कौन सा तरीका आपके लिए ठीक रहेगा उसका चुनाव करना होगा. जब अपने ब्लॉग को अलग-अलग तरीकों से MONETIZE कर लेंगे तो आपकी online earning शुरू हो जाएगी.
इस पूरे process को step-by-step तरीके से नीचे दिया जा रहा है, बिना jump किये हर step को कम्पलीट करते हुए आगे बढिये और अपनी blogging journey की शुरुआत कीजिये. शुभकामनाएं..!