Expired Domains क्या होते हैं, कहां से लें, फायदे और नुकसान

Expired Domain क्या होते हैं: आसान भाषा में

Expired domain पुराने domain होते हैं, जिसे पहले किसी ने रजिस्टर कराया होता है और रजिस्ट्रेशन का समय खत्म होने के बाद भी RENEW ना कराया हो, ऐसे डोमेन फिर से booking करने के लिए उपलब्ध होते हैं, इन्हीं को Expired domains कहते हैं.

एक नया domain 1, 2, 3, 5 या 10 सालों के लिए रजिस्टर कराया जा सकता है. एक .com डोमेन नेम बुक करने की फीस भारत में लगभग 800+GST होती है. जबकि .in या कोई और एक्सटेंशन बुक करने की फीस .com की अपेक्षा कम ही होती है.

जबकि Expired domain को बुक करने की फीस इससे कहीं ज्यादा हो सकती है. यह इस बात पर निर्भर करता है कि available expired-domain को bidding के माध्यम से बेचा जा रहा है, या फिर यह ओपन मार्केट में उपलब्ध है.

Expired domain लेने के  कुछ फायदे हैं और कुछ नुकसान भी. पहले फायदे देख लेते हैं.

(1) Expired Domain के फायदे:

  1. जमीनी शुरुआत नहीं करनी पड़ती. एक्सपायर्ड डोमेन पर पहले काम किया गया होता है. गूगल जैसे Search Engines में रजिस्टर होता है. लिंक बिल्डिंग की गई होती है, जिससे इस डोमेन की अथॉरिटी पहले ही बनी होती है. अथॉरिटी बने होने से स्क्रैच से शुरुआत नहीं करना होता और थोड़े मेहनत से ही कॉन्टेंट rank करने लगता है.
  2. एक्सपायर्ड डोमेन को एक माइक्रोसाइट बनाकर, अपनी मेन साइट से लिंकिंग की जा सकती है
  3. एक्सपायर्ड डोमेन में 301 redirect लगाकर लिंक जूस (link juice) अपनी मेन वेबसाइट को ट्रांसफर किया जा सकता है
  4. अच्छे expired domain को रिसेल करके भी अच्छा प्रॉफिट कमाया जा सकता है.

(2) Expired Domain के नुकसान:

  1. इन Expired domains पर कई पुराने बैकलिंक्स बने होते हैं. अगर इन बैकलिंक्स का quality score खराब हुआ तो यह आपकी वेबसाइट को नुकसान पहुंचाता है
  2. पुराने Spammy links के चलते हो सकता है गूगल जैसे सर्च इंजन इस डोमेन को ब्लैक लिस्ट कर चुके हों, जिससे नए contents आसानी से Index भी ना हों. इसलिए expired डोमेन हमेशा रिसर्च करके ही लेना चाहिए

Expired Domain कहां से लें

Expired domain लेने के लिए कई वेबसाइट है, जिनमें से एक बड़ा नाम expireddomains.net भी है. यहां से आप एक्सपायर्ड डोमेन आसानी से खरीद सकते हैं और उपयोग ना होने पर bid लगाकर आसानी से बेच भी सकते हैं, लेकिन ऐसा करने के लिए आपको रिसर्च करनी होगी और इस फील्ड का expert बनना होगा.

Comment