You are currently viewing Best Free VPN

Best Free VPN

कभी आप लोगों के साथ ऐसा हुआ कि आपने किसी वेबसाइट को ओपन करना चाहा लेकिन वह आपके ब्राउज़र में ओपन ही नहीं हो पाई. ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि उस वेबसाइट पर जिस लोकेशन से आप वेबसाइट को एक्सेस करना चाहते हैं वह लोकेशन रिस्ट्रिक्टेड है.

इस बात को विस्तार से समझने के लिए, मान लेते हैं एक वेबसाइट है xyz.com. यह वेबसाइट US की वेबसाइट है और इसे कोडिंग के द्वारा केवल US में ही खोलना संभव किया गया है यूएस के बाहर इसे access नहीं किया जा सकता. और अगर आप इसे इंडिया या किसी और कंट्री से ओपन करेंगे तो सामान्य तौर पर यह ओपन नहीं होगी. इस को ओपन करने के लिए हमें अपनी लोकेशन चेंज करनी पड़ेगी. और यही काम वीपीएन के मदद से हम कर सकते हैं. वीपीएन की मदद से हम अपने लोकेशन को US का IP address दे देते हैं. और इस गलत ip-address से जब हम xyz.com फिर से ओपन करेंगे तो आराम से यह हमारे ब्राउज़र में ओपन हो जाएगा वह इसलिए क्योंकि अब यह साइट ऐसे आईपी एड्रेस पर खुलेगी जो खुद US का होगा.

साधारण शब्दों में कहें तो वीपीएन एक ऐसा माध्यम है जिसे प्रयोग करके हम अपना आईपी ऐड्रेस (IP address) किसी और जगह का बना सकते हैं.

दोस्तों मैं उम्मीद करता हूं कि इस जानकारी का प्रयोग आप सकारात्मक चीजों में करेंगे. इसलिए मैं आपको एक ऐसे VPN के बारे में बताने वाला हूं, जो फ्री है और जिसे मैं कई महीनों से इस्तेमाल कर रहा हूं. इस वीपीएन का प्रीमियम वर्जन भी है लेकिन मुझे आज तक प्रीमियम वर्जन लेने की जरूरत है इसलिए नहीं पड़ी क्योंकि मेरा छोटा मोटा जो भी काम पड़ता है उस काम के लिए यह वीपीएन पर्याप्त होता है और मैं उम्मीद करता हूं कि आप लोगों के लिए भी यह उतना ही कारगर होगा आपको पैसे देकर के किसी और भी पीएम को लेने की या फिर इस वीपीएन के प्रीमियम वर्जन को लेने की कोई जरूरत नहीं पड़ेगी.

अगर आप डिजिटल मार्केटिंग से जुड़े हैं तो कई बार ऐसा हुआ होगा कि आपने अपने कीवर्ड्स (Keywords) की रैंकिंग दूसरे देशों में देखने के लिए वीपीएन के इस्तेमाल किया होगा. तो आपने देखा होगा कि कई सारे वीपीएन शुरुआत में ट्रायल में आपको कुछ दिन की सर्विस फ्री देते हैं उसके बाद उनकी सर्विस लेने के लिए आपको पैसे देने पड़ते हैं. इसके अलावा कुछ और ऐसे भी पीएनबी हैं जो फ्री में उपलब्ध तो हैं लेकिन उनका डाटा उतना accurate नहीं होता. तो आइए दोस्तों जानते हैं उस फ्री वीपीएन के बारे में जिसकी मैं बात करता हूं.

Best Free VPN

Setup VPN

इस वीपीएन का नाम है सेटअप वीपीएन इसका लोगों कुछ इस प्रकार से दिखता है और जिस कंपनी ने उसको डेवलप किया है उन्होंने अपना नाम गूगल क्रोम पर सेटअप वीपीएन के नाम से ही अपडेट किया है. आप इसका लोगो अच्छे से देख लीजिए और यही वाला वीपीएन आपको इस्तेमाल करना है. इस वीपीएन पर आज की डेट में और 38,196 स्टार्टिंग से और एक लाख से ज्यादा लोग इसका इस्तेमाल कर रहे हैं.

Setup VPN का इस्तेमाल कैसे करें

दोस्तों किसी भी वे पीएम को इस्तेमाल करना बहुत कठिन नहीं है अगर आप उसे क्रोम एक्सटेंशन के थ्रू उसका फ्री वर्जन इस्तेमाल करते हैं. सेटअप वीपीएन अपने क्रोम ब्राउजर पर इंस्टॉल करने के लिए 3 स्टेप्स हैं.

  1. अपने गूगल क्रोम ब्राउजर पर जाएं और वहां टाइप करें Setup VPN, और सर्च पर क्लिक कर देंSETUP VPN Google Search
  2. जैसे ही गूगल आपको सर्च रिजल्ट दिखाएगा तो आपको सेटअप वीपीएन के गूगल के क्रोम वाले की टेंशन पर आना है. अमूमन तौर पर यह पहला ही लिंक होगा.  इस लिंक को क्लिक करिए.
  3. लिंक क्लिक करते ही आप इस पेज पर पहुंच जाएंगे. यहां यहां पर जो आपको नीली बटन दिख रही है वहां लिखा होगा “Add to Chrome”. इस बटन को आपको क्लिक कर देना है और यह आपके क्रोम ब्राउजर में इंस्टॉल हो जाएगा, जिसे आप अपनी जरूरत के हिसाब से जब आपको आईपी एड्रेस चेंज करना हो तो इस वीपीएन का इस्तेमाल कर सकते हैं. Setup VPN Chrome extension .

दोस्तों, जैसे मैं जानता हूं कि कुछ चीजें लिख करके पढ़ना और फिर उसे प्रयोग में लाना इतना आसान नहीं होता. इसलिए मैं एक वीडियो भी बना रहा हूं और इस वीडियो को देख कर के आप आसानी से समझ जाएंगे कि आपको कैसे इस VPN को सेट अप करना है और उसका इस्तेमाल करना है.

उम्मीद है दोस्तों आपको यह फ्री VPN का कांसेप्ट समझ आया होगा. अगर आपका कोई भी प्रश्न इस वीडियो में उत्तर नहीं हुआ है तो आप अपने नीचे दिए हुए कमेंट बॉक्स में कमेंट कीजिए या कोई और सजेशन देना है तो नीचे दिए कमेंट बॉक्स पर कमेंट करके संपर्क कर सकते हैं.

Comment