You are currently viewing WordPress वेबसाइट में Home Blog पेज को बदलकर Static page की setting कैसे करें

WordPress वेबसाइट में Home Blog पेज को बदलकर Static page की setting कैसे करें

दोस्तों इस पोस्ट में हम देखेंगे वर्डप्रेस वेबसाइट में डिफॉल्ट Blog पेज को बदलकर Static page की सेटिंग कैसे की जाती है:

वर्डप्रेस ब्लॉक में किसी भी पेज को आसानी से होम पेज बनाया जा सकता है. जब आप किसी भी Theme को डाउनलोड करते हैं तो डिफॉल्ट रूप में एक ब्लॉकपेज आपका होम पेज पहले से ही सेट होता है. यह ब्लॉग पेज वह पेज होता है जिसमें आपकी सारी पोस्ट एक साथ दिखाई देती है.

वैसे तो एक ब्लॉगिंग वेबसाइट के लिए अगर होम पेज 1 ब्लॉक पेज है तो इसमें कोई दिक्कत वाली बात नहीं है, लेकिन फिर भी अगर आप अपने ब्लॉग वाले पेज की जगह किसी और पर को अपना होम पेज बनाना चाहते हैं तो नीचे दिए गए 4 स्टेप्स में आसानी से यह कर सकते हैं:

4 Steps to Change Home Page From Default Blog Page to Any Other Static Page in WordPress:

Step 1: वर्डप्रेस डैशबोर्ड में Customize option खोजें

वर्डप्रेस डैशबोर्ड में लॉग इन करने के बाद आपकी बाई तरफ वाले Menu में Appearance खोजें. जैसे ही आप Appearance पर माउस ले जाएंगे, एक नया Menu दिखेगा जिसमें दूसरे नंबर पर Customize का ऑप्शन मिलेगा.

Customize पर क्लिक करें. क्लिक करते ही आप वेबसाइट को कस्टमाइज करने वाले डैशबोर्ड में चले जाएंगे. इसको आसानी से समझने के लिए नीचे दी गई वीडियो को भी देख सकते हैं.

Step 2: “Homepage Setting” खोजें

अब आपको कस्टमाइज डैशबोर्ड में लेफ्ट हैंड साइड पर मैं न्यू दिखाई देगा. इस मैन्यू के अंदर होमपेज सेटिंग का ऑप्शन खोजिए. अलग-अलग Themes में होमपेज सेटिंग किसी दूसरे नाम से भी दिखाई देती है.

Step 3: Select “Static Page” option

अब आपको स्टैटिक पेज वाले ऑप्शन को क्लिक करना है, और आपके सामने एक लिस्ट खुल जाएगी. इस लिस्ट में हाथ की वेबसाइट पर जितने भी पेज पब्लिक हो चुके होंगे वह दिखाई देंगे. अगर कोई पेज ड्राफ्ट में से होगा तो वह दिखाई नहीं देगा.

इस लिस्ट में से जिस भी पेज को, आप अपना होम पेज बनाना चाहते हैं, उसे सिलेक्ट कर लीजिए.

Step 4: Publish and Check 

अब पेज को सिलेक्ट करने के बाद, मैंने को वापस ऊपर साइड स्क्रॉल कीजिए और पब्लिक वाले बटन को दबा दीजिए. अब जो भी चेंज आपने कस्टमाइज वाले मैन्यू में किया है, वह सेव हो चुका है.

अब एक बार वेरीफाई करने के लिए अपने वेबसाइट URL को इनकॉग्निटो मोड पर ओपन करिए. होम पेज का बदलाव आपको दिखाई देगा.

इस पूरे प्रोसेस को नीचे दिए गए वीडियो में भी समझाया गया है. आप चाहे तो इस वीडियो को देख कर के साथ ही साथ यह सेटिंग अपने वर्डप्रेस ब्लॉग पर भी कर सकते हैं.

उम्मीद है कि आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा. अगर आपको अभी कुछ जानना है या फिर मैंने इस वीडियो में कुछ ऐसा कवर नहीं किया है तो आप वीडियो के कमेंट में या फिर इस वेबसाइट की कमेंट में अपनी बात लिख भेज दे हम उसका उत्तर देने का प्रयास करेंगे.

 

Comment